Monday, 13 February 2017

आजम का नाम लेने पर ही स्नान करना पड़ता हैः शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान
औरैया की जनसभा के दौरान एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजम खान पर चुटकी लेते हुए कहा कि आजम का नाम लेने पर स्नान करना पड़ता है। सपा में एक से एक बड़े नमूने हैं। कहा कि एक जमाना था जब मध्य प्रदेश में डकैतों का साम्राज्य था। जब से मैं मुख्यमंत्री बना मैंने कहा या तो डाकू रहेंगे या मैं। सारा साम्राज्य खत्म कर दिया। आज गुंडे या तो जेलों में हैं या बाहर निकल गए। जैसा मुख्यमंत्री  और सरकार होती है पुलिस भी वैसे ही काम करती है। यूपी में गुंडों को खुली छूट मिली है। पुलिस वही करती है जो सरकार कहती है। सरकार कहती है गुंडों का साथ दो, तभी यूपी के ये हालत बनी हुई है। इटावा में जनसभा के दौरान मध्यप्रदेश सीएम शिवराज ने कहा कि जनता के पैसों से सैफई का विकास किया गया है। कांग्रेस-सपा गठबंधन स्वार्थ का बंधन है। 

No comments:

Post a Comment